माउंट माउनगुई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को कहा कि स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर का अनुभव मध्यक्रम के लिये काफी अहम है और विश्व कप से पहले उन्हें रन जुटाते हुए देखना अच्छा है।
पिछले कुछ समय से 32 साल की हरमनप्रीत ज्यादा रन नहीं बना पा रही थीं, लेकिन उन्होंने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 रन की पारी खेली और फिर इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में से एक में 104 रन की पारी खेलकर विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी की।
मिताली ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के शुरूआती मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह महत्वपूर्ण है। वह (हरमनप्रीत) टीम की अहम सदस्यों में से एक है और उनका अनुभव मध्यक्रम में काफी मायने रखता है।'
उन्होंने कहा, 'वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ भी खेलती है क्योंकि वह बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के लिये आती है और उसका खेल जिस तरह का है, उसके लिये फॉर्म में वापसी करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम शीर्ष क्रम में काफी रन जुटाने की कोशिश करेंगे। इसलिये टूर्नामेंट से पहले उसका रन जोड़ते हुए देखना अच्छा है।'
पाकिस्तान को हल्के में नहीं ले रही हैं मिताली
मिताली ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी है और टीम उन्हें हल्के में नहीं लेगी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है और मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने भी टूर्नामेंट के लिये काफी कड़ी तैयारी की है और हमने भी। यहां जितनी भी टीमें हैं, हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। इसलिये हमें काफी ऊर्जा से भरकर और काफी आत्मविश्वास से प्रत्येक मैच खेलेंगे।'
टीम के लिए मददगार साबित होंगी झूलन
भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का अनुभव भी टीम के लिये विश्व कप के दौरान मददगार होगा। उन्होंने कहा, 'हम दोनों (मैं और झूलन) काफी समय से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं। हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का लुत्फ उठाते हैं और हमने टीम को काफी जीत दर्ज करते और हारते देखा है।
'मुझे लगता है कि इस विश्व कप में खेलते हुए झूलन का टीम में होना शानदार है। पिछले कुछ वर्षों में वह भारत की मुख्य गेंदबाज बन गयी है और जब भी मैंने उसे गेंद थमाई है, उसने हर बार शानदार प्रदर्शन किया है। उसका अनुभव टीम के लिये और युवा तेज गेंदबाजों के लिये हमेशा मददगार होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल