भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप 2020 में धोनी खेलेंगे या नहीं, इस पर संशय गहराने लगा है। हाल ही में धोनी आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़े और अभ्यास शुरू किया, उम्मीद की जा रही थी कि धोनी आईपीएल के जरिए वापसी करेंगे लेकिन आईपीएल भी कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हो गया है और आगे का अभी कुछ पता नहीं है। ऐसे में अब कैसा होगा धोनी का भविष्य, इस पर पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है।
आकाश चोपड़ा की मानें तो बेशक धोनी लंबे समय से मैदान से दूर हैं और आईपीएल के 13वें सीजन का अभी कुछ पता नहीं है, लेकिन फिर भी देश धोनी को लेकर आश्वस्त रह सकता है। दरअसल, चोपड़ा का मानना है कि धोनी को आईपीएल से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो इसके बिना भी वापसी कर सकते हैं। आकाश ने कहा, 'धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए आईपीएल कोई जरूरी नहीं है। अगर वो आईपीएल में रन बनाते तो विशेषज्ञ कहते कि धोनी का चयन करो, ऐसा करो, वैसा करो। एमएस धोनी को पता है कि वो क्या कर रहे हैं और वो वापस आना चाहते हैं या नहीं।'
क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटेंगे धोनी?
इस पूर्व ओपनर ने धोनी के भविष्य को लेकर अपनी राय सामने रखते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आईपीएल से कोई फर्क पड़ने वाला था। अगर वो वापसी करना चाहता है तो वो खुद को उपलब्ध करा देंगे, अगर चयनकर्ता उनको चुनने का फैसला लेते हैं, उनको अपने आप ही चुन लिया जाएगा क्योंकि आपको ऐसा अनुभव किसी बाजार में नहीं मिलता है। धोनी एक बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर भारत को धोनी की जरूरत महसूस होती है तो आईपीएल हो या नहीं, वो वापस आ जाएंगे।'
धोनी ने दिया था ये बयान
गौरतलब है कि इससे पहले जब दिसंबर में माही से उनके भविष्य को लेकर सीधा सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि जनवरी के बाद ये सवाल पूछना। हालांकि जनवरी बीत गया और धोनी ने इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा लेकिन भारतीय कोच रवि शास्त्री और धोनी को करीब से जानने वाले कुछ अन्य लोगों ने यही बताया कि धोनी आईपीएल के जरिए अपनी फिटनेस और फॉर्म का आंकलन करेंगे और उसके बाद खुद तय करेंगे कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल