INDvAUS: टेस्ट सीरीज के आगाज से गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की ये बड़ी मांग

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 13, 2020 | 18:31 IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले स्टीव स्मिथ को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बड़ी मांग की है।

Adam Gilchrist
एडम गिलक्रिस्ट 
मुख्य बातें
  • एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले स्टीव स्मिथ को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है
  • गिलक्रिस्ट ने उन्हें तत्काल टीम का उपकप्तान घोषित किए जाने की मांग की है
  • गिलक्रिस्ट का मानना है कि अगर लीडर के रूप में उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया देख रहा है तो इस बार में निर्णय लेने में देर क्यों कर रहा है

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से स्टीव स्मिथ की कप्तानी से जुड़ी सभी अटकलों को खत्म करने करने का आग्रह करते हुए कहा है कि अगर उन्हें फिर से इस जिम्मेदारी को सौपना है तो इस पूर्व कप्तान को टीम का उप-कप्तान नामित किया जाना चाहिए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में तत्कालीन कप्तान स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में आरोन फिंच जबकि टेस्ट में टिम पेन टीम की बागडोर संभाल रहे हैं।

अगर तैयार हैं स्मिथ तो मिले कप्तानी का मौका
गिलक्रिस्ट से 'फॉक्स क्रिकेट' से कहा, 'मुझे कोई ऐसा कारण नहीं दिख रहा है जिसमें किसी को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए। अगर स्मिथ कप्तानी के लिए सही उम्मीदवार हैं तो मैं ऐसा कोई कारण नहीं देखता हूं कि उन्हें यह मौका नहीं मिलना चाहिये।' उन्होंने कहा, 'अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चयनकर्ताओं को ऐसा लगता है कि स्टीव स्मिथ इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें तुरंत उप-कप्तान बनाना चाहिए।' 

स्मिथ ने भी कहा कप्तानी में वापसी के बारे में हुई थी चर्चा
स्मिथ ने हाल ही में कहा था कि टीम में उनके शीर्ष पद पर फिर से लौटने के बारे में चर्चा हुई है। गिलक्रिस्ट ने कहा, 'इसके बाद जब भी ऐसा मौका आता है, पेन और फिंच जब इस जिम्मेदारी से मुक्त होते है तो वह इसे सामान्य तरीके से अपना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पैट कमिंस को टीम का इकलौता उप-कप्तान बनाया है। वह इस जिम्मेदारी को पहले ट्रेविस हेड के साथ संयुक्त रूप से साझा कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर