आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) की बारी है। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सकता था और उसे ड्रॉ घोषित करना पड़ा था। अब दोनों टीमें एक बार फिर तैयार हैं भिड़ंत के लिए। पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी और उसकी जीत निश्चित नजर आ रही थी, ऐसे में बारिश ने कहीं ना कहीं इंग्लिश टीम को बचा लिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में दोनों टीमें किन खिलाड़ियों व किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरती हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 183 रन पर समेट दिया था। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में ऑलआउट होने से पहले 278 रन बनाकर बढ़त हासिल की। फिर इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 303 रन पर सिमट गई जिसके साथ ही भारत को 209 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 52 रन बना चुकी थी लेकिन तभी बारिश ने खेल बिगाड़ा और मैच को रद्द करना पड़ा। आइए जानते हैं कि भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच आप भारतीय समय के मुताबिक कब और कहां देख सकते हैं...
मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (लंदन) में 12 अगस्त (गुरुवार) से 16 अगस्त (सोमवार) के बीच खेला जाएगा। ये पांच दिवसीय मुकाबला पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच है।
भारत-इंग्लैंड की टीमों के बीच लंदन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (12 अगस्त) से अगले पांच दिनों तक भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के तमाम चैनलों पर अंग्रेजी व हिंदी कमेंट्री में देख पाएंगे।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी के सोनी लिव ऐप (SonyLIV) पर लाइव देख सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल