चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी को चेन्नई में होने जा रहा है। दोनों टीमें इस सीरीज के लिए कमर कस चुकी हैं। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क ने अपनी टीम को सीरीज के शुरू होने से पहले चेताया है और एक भारतीय बल्लेबाज से सावधान रहने की सलाह दी है।
कॉर्क को लगता है कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। उन्होंने ब्रिस्बेन में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले रिषभ पंत पर भी दांव लगाया है।
मुश्किल होगा गिल को आउट करना
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान कौन से दो भारतीय युवा खिलाड़ी अहम साबित होंगे। इसके जवाब में कॉर्क ने पंत और गिल का नाम लिया और कहा, हमें दो युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में रखना होगा। शुभमन दिल ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया। वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं इसलिए मैं उन्हें चुन रहा हूं। और इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट कर पाना मुश्किल होगा।'
टीम इंडिया है जीत की दावेदार
श्रीलंका को उसके घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर पहुंची है बावजूद इसके कॉर्क को लगता है कि मेहमान टीम भारत के खिलाफ सीरीज नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारतीय टीम सीरीज जीतेगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को मात देने के बाद बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और बर्न्स जैसे खिलाड़ियों की वापसी के बाद बेहतर स्थिति में होगी लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने के लिए मजबूत स्थिति में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल