लंदन: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अच्छी तरह जानते हैं कि मूड को कैसे ठीक करना है। टीम इंडिया को हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रन की शिकस्त मिली। अब भारतीय टीम चौथे टेस्ट की तैयारी में जुटी है। पंत ने द ओवल में होने वाले टेस्ट से पहले अपने आप को अच्छे मूड में रखना चाहा। दिल्ली के क्रिकेटर ने लंदन में म्यूजियम (संग्रहालय) की यात्रा की और वहां डायनासोर के स्टेचू से बातचीत करते दिखे।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत की अनोखी हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज का मजाक उड़ाया। ठाकुर ने स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'डायनासोर से बात करना उसको पसंद है।'
ऋषभ पंत इस समय भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। बल्ले से उनकी शैली विरोधी टीमों में खौफ भरती हैं तो विकेट के पीछे उनकी बातें टीम के साथियों के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं। टिम पेन के साथ मजेदार लड़ाई हो या फिर स्पाइडरमैन गीत गुनगुनाना हो, पंत ने मैदान पर कई मजेदार पल दिए हैं।
हालांकि, 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने के लिए मौजूदा इंग्लैंड दौरा अच्छा नहीं बीत रहा है। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं जमाया। मौजूदा टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 25, 37, 22, 2 और 1 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया में और घर में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण पंत ने फैंस को अपना मुरीद बनाया था। मगर अब खराब फॉर्म के कारण वह आलोचनाओं से घिरे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल