अब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया के तमाम सीनियर खिलाड़ियों ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हिस्सा लिया था। उसके बाद से सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे थे और अब कठिन और लंबी टेस्ट सीरीज में उन्हें मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना करना है। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का फैंस को लंबे समय से इंतजार है।
भारतीय क्रिकेट टीम जहां विराट कोहली की अगुवाई में हुंकार भरती दिखेगी, वहीं मेजबान टीम की कमान जो रूट के हाथों में होगी। दोनों ही कप्तान दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। जो रूट पिछले एक साल में अच्छी लय में नजर आए हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली को व्यक्तिगत फॉर्म में लौटते देख लंबा समय हो गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दो धाकड़ टीमों के साथ-साथ, दो धाकड़ कप्तान-बल्लेबाजों के बीच भी जोरदार जंग कैसी रहती है। आइए जानते हैं इस टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम व वेन्यू की जानकारियां..
भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट - ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम) - 4 अगस्त से 8 अगस्त 2021 - दोपहर 3.30 बजे से
भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट - लॉर्ड्स (लंदन) - 12 अगस्त से 16 अगस्त 2021 - दोपहर 3.30 बजे से
भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट - हेडिंग्ले (लीड्स) - 25 अगस्त से 29 अगस्त 2021 - दोपहर 3.30 बजे से
भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट - केनिंगटन ओवल (लंदन) - 2 सितंबर से 6 सितंबर 2021 - दोपहर 3.30 बजे से
भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट - ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) - 10 सितंबर से 14 सितंबर 2021 - दोपहर 3.30 बजे से
इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम ने काउंटी सेलेक्ट एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि उस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे मामूली चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे थे। उस मैच में लोकेश राहुल ने शतक जड़ा था जबकि रविंद्र जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल