India (IND) vs New Zealand (NZ) 3rd T20I Playing 11 Today Match, Dream11 Team Prediction: भारत और न्यूजीलैंड का रविवार को तीसरे और आखिरी टी20 में आमना-सामना होगा। दोनों टीमें शाम सात बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भिड़ेंगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में दमदार प्रदर्शन करने के बाद रोहित ब्रिगेड अब सीरीज में सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत ने पहला टी20 पांच विकेट और दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए यह मैच औपचारिकता मात्र है और कीवी टीम जीत के साथ सीरीज का अंत करने का प्रयास करेगी।
India vs New Zealand 3rd T20I Live Cricket Score: मैच के लाइव स्कोर अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
इन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है तो ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है। युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले गायकवाड़ को सूर्यकुमार यादव के स्थान पर अवसर दिया जा सकता है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ऋषभ पंत की जगह खेल सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले आवेश भुवनेश्वर कुमार के बदले अंतिम एकादश में आ सकते हैं। इनके अलावा अक्षर पटेल की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खेल सकते हैं।
क्या न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
टी20 विश्व कप 2021 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली न्यूजीलैंड के लिए भारत के विरुद्ध सीरीज में कुछ अच्छा नहीं रहा है। कीवी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए दिक्कत 15वें से 20वें ओवर के बीच है, जिसमें उनके बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बन सके हैं। वहीं, गेंदबाज शुरुआत में बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं। इस सबके बावजूद न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव की संभावना है। एडम मिल्ने की जगह लॉकी फॉर्ग्यूसन को टीम में रखा जा सकता है। फॉर्ग्यूसन को दूसरे टी20 में आराम दिया गया था।
भारत की संभावित प्लेइंग-11 (India's Predicted Playing 11): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।
न्यूजीलैंड की संभालित प्लेइंग-11 (New Zealand's Probable Playing 11): टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने/लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल