आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के बाद अब बारी है सफेद बॉल क्रिकेट के अन्य प्रारूप की, 50 फॉर्मेट वनडे क्रिकेट। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने हैं। ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया शिखर धवन की कप्तानी में मैदान पर उतरी है क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। बल्कि कई अन्य सीनियर खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास काफी कुछ साबित करने के लिए होगा।
IND vs NZ 1st ODI Live Match Streaming, Full Scorecard: Watch Here
टीम इंडिया ने इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से खिताब अपने नाम किया था। टी20 विश्व कप 2022 में ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं और अब दोनों ही टीमें अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए कमर कस रही हैं। ऐसे में आज से शुरू हो रही वनडे सीरीज उस ओर तैयारियों का पहला कदम होगा। ये हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच से जुड़ी जानकारियां कि इस मैच को भारतीय समय के मुताबिक आप कब और कहां देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड और भारतीय टीम के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार (25 नवंबर) को खेला जाएगा। ये तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे अंंतरराष्ट्रीय मुकाबला कहां खेला जाना है? (IND vs NZ 1st ODI Venue, Ground)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडेन पार्क पर आयोजित होगाा।
भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से शुरू होगा। टॉस सुबह 6.30 बजे होगा।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को होने वाला वनडेे सीरीज का पहला मैच भारत में आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इसकी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल