IND vs SL: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमन ने कहा- श्रीलंका में इन दो बल्लेबाजों से कराई जाए ओपनिंग

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 17, 2021 | 21:34 IST

India vs Sri Lanka ODI series, WV Raman suggests opening pair: भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डब्ल्यूवी रमन ने सुझाव दिया है कि श्रीलंका के खिलाफ भारत की सलामी जोड़ी कौन सी हो।

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • भारत का श्रीलंका दौरा - जुलाई 2021 - वनडे और टी20 सीरीज
  • भारत की सलामी जोड़ी कौन सी होगी, इस पर लगातार चल रही है चर्चा
  • पूर्व दिग्गज डब्ल्यूवी रमन ने दिया ओपनिंग जोड़ी के लिए सुझाव

पूर्व भारतीय बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला (IND vs SL) में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी का आगाज कराना चाहिए क्योंकि मुंबई के इस युवा खिलाड़ी को वापसी में सफलता के लिये काफी मौके दिये जाने की जरूरत है।

पृथ्वी शॉ को एडिलेड में पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन फिर उन्होंने घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता में काफी रन जुटाये और राष्ट्रीय टीम में वापसी की। रमन ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से शिखर (धवन) को पारी का आगाज करते देखोगे क्योंकि पहली चीज तो वह कप्तान है और दूसरा आप शायद पृथ्वी साव को उनके साथ देख सकते हो क्योंकि वह देश के लिये पहले भी खेल चुका है और उसने अच्छा किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको उसे फॉर्म में वापसी करने के लिये जितने ज्यादा हो सके मौके देने की कोशिश करनी होगी क्योंकि वह युवा है और उसमें काफी प्रतिभा है।’’ रमन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़े हुए थे और उन्होंने जूनियर क्रिकेटरों को प्रगति करते हुए देखा है जिसके बाद उन्हें महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया जिस पद से उन्होंने हाल में हटने का फैसला किया था।

भारतीय टीम में धवन और साव के अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज जैसे देवदत्त पडिक्कल, रूतुराज गायकवाड़ हैं लेकिन रमन को लगता है कि भारत के लिये पहले भी खेलना साव के पक्ष में रहेगा।

रमन ने कहा, ‘‘हां, आपके पास काफी प्रतिभावान (देवदत्त) पडिक्कल है और बाकी हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव होने के कारण मुझे लगता है कि पृथ्वी साव को अन्य पर तरजीह मिलेगी क्योंकि हमेशा ही ऐेसा होता रहा है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर