भारत ए के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के तीन विकेट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ए ने तीसरे अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन सात विकेट पर 249 रन बना लिये। दक्षिण अफ्रीका ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के लिये उनके सलामी बल्लेबाज सारेन एरवी (75) और मध्यक्रम के बल्लेबाज टोनी डि जोरकी (58) और खाया जोंडो (56) ने अर्धशतक जमाये। नवदीप सैनी ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 35 रन देकर एक और स्पिनर सौरभ कुमार ने दो विकेट चटकाये।
एरवी और टोनी हालांकि मेजबान टीम को शुरूआती झटकों से निकाल ले गए। टोनी को रन आउट करके उपेंद्र यादव ने इस साझेदारी को तोड़ा। खाया जोंडो ने एस केशिले (22) के साथ उपयोगी साझेदारी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल