पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय टीम ने रविवार को वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में दो गेंदें शेष रहते दो विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम में जीत का जोरदार जश्न मनाया। टीम इंडिया का जश्न मनाने वाला वीडियो वायरल हो गया है।
बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'डगआउट और चेंज रूम से रिएक्शंस। अक्षर पटेल ने स्टाइल के साथ भारत के पक्ष में की वनडे सीरीज।' वहीं भारतीय कप्तान शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'प्रतिभा खेल जिताती है, लेकिन टीम वर्क और इंटेलीजेंस चैंपियनशिप जीतती है। शानदार लड़ाई के लिए शाबाश टीम।' बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से जीत छीन ली।
अक्षर पटेल भारतीय टीम के हीरो रहे, जिन्होंने मैच विजयी पारी खेली। उन्होंने छक्का जड़कर टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई। जीत के बाद टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में जोरदार जश्न मनाया। भारतीय टीम ने रविवार को वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में हराकर इतिहास रच दिया। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम की। यही नहीं, भारतीय टीम ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया और अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पछाड़ दिया है। दरअसल, भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीत रही। इससे पहले वह पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थी। पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती हैं। भारत अब इस रेस में आगे हो गया है। टीम इंडिया ने 2007 से वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं गवाईं हैं।
शिखर धवन ने भी इस दौरान एक स्पेशल क्लब में अपनी जगह बनाई। धवन वेस्टइंडीज सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने। शिखर धवन से पहले सौरव गांगुली, एमएस धोनी, सुरेश रैना और विराट कोहली यह कमाल कर चुके हैं। विराट कोहली एकमात्र भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज की धरती पर दो बार वनडे सीरीज जीती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल