दुबई: विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 जबकि वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में न्यूजीलैंड के हाथों 3-2 की शिकस्त झेलनी पड़ी और इसके बाद आरोन फिंच के नेतृत्व वाली टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
ऑस्ट्रेलिया के भारत से एक अंक कम है। इंग्लैंड शीर्ष स्थान पर है और उसके भारत से सात अंक ज्यादा है। भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होनी है और मेजबान टीम के पास टीम रैंकिंग में अंतर कम करने का शानदार मौका होगा।
टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फिंच ने दमदार प्रदर्शन किया और दो स्थान के फायदे के साथ वो दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने छठा स्थान बरकरार रखा है। इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन रैंकिंग में 10वें स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला और उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाते हुए आठवां स्थान हासिल किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल