IND vs NZ 2nd Test Playing 11: भारत और न्‍यूजीलैंड ने दूसरे टेस्‍ट में इन 11 खिलाड़‍ियों को दिया मौका

India (IND) vs New Zealand (NZ) 2nd Test Playing 11: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुंबई में दूसरा टेस्‍ट शुरू हो चुका है। भारत ने अपनी प्‍लेइंग 11 में तीन जबकि न्‍यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है।

Indian-Cricket-Team
टीम इंडिया प्लेइंग-11 
मुख्य बातें
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुंबई में दूसरा टेस्‍ट
  • भारत के तीन जबकि न्‍यूजीलैंड का एक खिलाड़ी हुआ चोटिल
  • भारत और न्‍यूजीलैंड ने मुंबई में इस प्‍लेइंग 11 पर जताया भरोसा

India (IND) vs New Zealand (NZ) 2nd Test Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुआ। भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। कानपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों की नजर मुंबई में खेले जाने वाले टेस्ट पर टिक गई हैं। जिसमें जीत दर्ज करके दोनों टीमें इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी। 

कानपुर की कम उछाल वाली धीमी पिच पर भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने स्पिनर्स पर भरोसा जताया था। दोनों ही टीमों ने तीन-तीन स्पिनर्स को अपनी एकादश में जगह दी थी। ऐसे में मुंबई में रफ्तार और अधिक उछाल वाली पिच में मुकाबले के लिए दोनों टीमें नए सिरे से अपनी एकादश का चयन किया है। 

भारतीय स्पिनर्स की तिकड़ी( अश्विन, अक्षर और जडेजा) कानपुर में सफल रही लेकिन कीवी स्पिनर्स की तिकड़ी( एजाज पटेल, रचिन रवींद्र और विलियमस समरविले) ने गेंदबाजी से ज्यादा अपने बल्ले से मैच बचाने में अहम योगदान दिया। ऐसे में मुंबई में दोनों टीमों की एकादश में बदलाव निश्चित तौर पर हुआ। 

टॉस के बाद विराट कोहली ने कहा, 'बहुत अच्‍छा विकेट लग रहा है। अच्‍छा और कड़क विकेट दिखा, जिस पर ज्‍यादा घास नहीं है। आज सूरज निकलने पर हमारा मानना है कि पहली पारी में बल्‍लेबाजी करना सर्वश्रेष्‍ठ समय होगा। जयंत यादव को रवींद्र जडेजा की जगह शामिल किया गया है। हमने कानपुर में जो किया, उससे ज्‍यादा बेसिक्‍स पर ध्‍यान देने की जरूरत है। जहां जरूरत है, वहां श्रेय देना चाहिए। न्‍यूजीलैंड ने ड्रॉ कराने के लिए बहुत अच्‍छी तरह खेला। जब विरोधी टीम खेले तो आपको स्‍वीकार करना होता है। यह जानते हैं कि अगर हमने घर में अच्‍छी क्रिकेट खेली तो मौके को भुना सकते हैं। तो रहाणे, इशांत और जडेजा की जगह कोहली, सिराज और जयंत टीम में हैं।'

टॉस के बाद विराट कोहली ने कहा, 'बहुत अच्‍छा विकेट लग रहा है। अच्‍छा और कड़क विकेट दिखा, जिस पर ज्‍यादा घास नहीं है। आज सूरज निकलने पर हमारा मानना है कि पहली पारी में बल्‍लेबाजी करना सर्वश्रेष्‍ठ समय होगा। जयंत यादव को रवींद्र जडेजा की जगह शामिल किया गया है। हमने कानपुर में जो किया, उससे ज्‍यादा बेसिक्‍स पर ध्‍यान देने की जरूरत है। जहां जरूरत है, वहां श्रेय देना चाहिए। न्‍यूजीलैंड ने ड्रॉ कराने के लिए बहुत अच्‍छी तरह खेला। जब विरोधी टीम खेले तो आपको स्‍वीकार करना होता है। यह जानते हैं कि अगर हमने घर में अच्‍छी क्रिकेट खेली तो मौके को भुना सकते हैं। तो रहाणे, इशांत और जडेजा की जगह कोहली, सिराज और जयंत टीम में हैं।'

वहीं न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लैथम ने कहा, 'हम भी पहले बल्‍लेबाजी करना पसंद करते। मगर कुछ दिनों से यह पिच कवर्स से ढकी हुई है तो हो सकता है कि हमें कुछ मौका मिले। जिस तरह हमे कानपुर में स्विंग मिली, तो उम्‍मीद है कि यहां भी अच्‍छी स्विंग मिले। कानपुर हमारे लिए जोश से भरा रहा, जहां टॉस हारने के बाद भी हम अंत में वापसी करने में सफल रहे। हमें पता है कि स्थितियों से जल्‍दी वाकिफ होना पड़ेगा। केन विलियमसन की जगह डैरिल मिचेल को शामिल किया गया है।'
 

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है:

भारत - शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्‍मद सिराज।

न्‍यूजीलैंड - विल यंग, टॉम लैथम (कप्‍तान), डैरिल मिचेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्‍स, टॉम ब्‍लंडेल, रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, टिम साउथी, नील वेगनर और ऐजाज पटेल।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर