नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को जिंबाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर टीम की घोषणा की। शिखर धवन जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। ऑलराउंडर्स वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम अगस्त में जिंबाब्वे दौरे पर जाएगी। दोनों देशों के बीच तीनों वनडे हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
भारतीय टीम ने जिंबाब्वे दौरे के लिए अपने दूसरे दर्जे की टीम का चयन किया है। टीम इंडिया ने अपने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव को आराम देने का फैसला किया है। वहीं केएल राहुल भी ब्रेक पर रहेंगे। वैसे, आश्चर्य की बात है कि इस दौरे पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है।
भारतीय टीम ने राहुल त्रिपाठी को एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका दिया है। वहीं भारतीय टीम में अपनी जगह स्थापित करने के लिए रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हूडा और संजू सैमसन को शानदार मौका मिला है। वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है। आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा प्रमुख तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा होंगे। कुलदीप यादव के पास भी अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और शानदार मौका होगा।
भारतीय समयानुसार ये तीनों मुकाबले दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होंगे।
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल