India Squad for New Zealand T20I Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे-किसे मिली जगह

India Squad for New Zealand T20I, Test Series 2021: भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। इसके अलावा इंडिया-ए टीम का भी ऐलान किया है।

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा 2021
  • टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को कमान
  • दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम भी घोषित

Indian Squad for T20I series against NZ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की चयन समिति ने सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। चयनकर्ताओं ने टी20 टीम की बागडोर 'हिटमैन' रोहित शर्मा को सौंपी है। इसके अलावा आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम भी घोषित की गई है।

वहीं, टी20 सीरीज के बाद होने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि कोहली ने टी20 विश्व कप 2021 के आगाज से पहले ही कह दिया था कि बतौर टी20 कप्तान यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

टीम इंडिया खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में टी20 विश्व कप में उतरी थी। लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो झटकों से टीम पिछड़ गई। इसके बाद भारत ने सुपर-12 राउंड में लगातार तीन जीत हासिल कीं, मगर तब तक सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो गए। 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

भारतीय टी20 टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम 

प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल और अर्जन नागवासवाला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर