Ind Vs NZ Test: रोहित, पंत और बुमराह को आराम, पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे रहाणे

Indian Team For New Zealand Tests: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जाने वाले आगामी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसकी अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे।

India Squad For New Zealand Tests Rahane to Lead in Kanpur as Kohli Rested; Rohit to Skip Series
NZ के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे रहाणे 
मुख्य बातें
  • भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित की टीम
  • कानपुर में खेला जाना है दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट
  • टेस्ट से पहले दोनों देशों की बीच होनी हैं तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला

नई दिल्ली: उप कप्तान अजिंक्य रहाणे कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट में जिम्मेदारी संभालने के लिये लौट आयेंगे। नव नियुक्त टी20 कप्तान और नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के कार्यभार प्रबंधन नीति के अनुसार आराम दिया गया है।

बीसीसीआई का बयान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, 'विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिये टीम से जुड़ जायेंगे और टीम की अगुआई करेंगे।' मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऑफ स्पिनर जयंत यादव के साथ टेस्ट टीम में वापसी की है। टेस्ट श्रृंखला से पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जायेगी।

इस प्रकार है टीम

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर