Women's ODI World Cup 2025: आईसीसी का बड़ा ऐलान, भारत में खेला जाएगा 2025 का महिला वनडे विश्व कप

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 27, 2022 | 03:56 IST

India to host 2025 Women's ODI World Cup: भारत में 2025 का महिला वनडे विश्व कप खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वार्षिक आम बैठक में कंफर्म किया।

Women ODI World Cup
तस्वीर साभार- आईसीसी 
मुख्य बातें
  • आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025
  • बीसीसीआई ने जीती टूर्नामेंट के लिए बोली
  • गांगुली ने मेजबानी मिलने पर जताई खुशी

नई दिल्ली: भारत 2025 में महिलाओं के 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करेगा, क्योंकि बीसीसीआई ने मंगलवार को बर्मिंघम में संपन्न आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बोली जीत ली है। देश एक दशक से अधिक समय बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

पिछली बार भारत में महिलाओं का 50 ओवर का विश्व कप 2013 में आयोजित किया गया था। इस विश्व कप में, मुंबई में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराकर चैंपियन बना था।

यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2022: रिकी पोंटिंग ने की फाइनलिस्ट की भविष्यवाणी, बोले- इस टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया बनेगा चैंपियन

आज तीन अन्य आईसीसी महिला टूर्नामेंट के मेजबानों की भी घोषणा की गई। 2024 का टी-ट्वेंटी विश्व कप बांग्लादेश में होगा। 2026 का टी-ट्वेंटी विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा। 2027 के टी-ट्वेंटी विश्वकप की मेजबानी श्रीलंका करेगा।

आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ''हम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करने के इच्छुक थे और हमें खुशी है कि हमें इसकी मेजबानी मिल गई है।''

यह भी पढ़ें: 2011 विश्व कप विजेता कोच पैडी अपटन फिर टीम इंडिया से जुड़े, जानिए कब तक कोचिंग स्टाफ का रहेंगे हिस्सा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर