भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। किकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इसका ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सभी प्रारूपों में सीरीज खेलेगी। इस कार्यक्रम के मुताबिक मेहमान भारतीय टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जोहानिसबर्ग के वॉन्डरर्स स्टेडियम में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में 3 से 7 जनवरी के बीच खेले जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की ये सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।
टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे और चार टी20 मैच केपटाउन और पार्ल में खेले जाएंगे। सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज का आयोजन जनवरी 2022 में होगा। सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार होगा..
पहला वनडे - 11 जनवरी 2022 - पार्ल
दूसरा वनडे - 14 जनवरी 2022 - केपटाउन
तीसरा वनडे - 16 जनवरी 2022 - केपटाउन
पहला टी20 - 19 जनवरी 2022 - केपटाउन
दूसरा टी20 - 21 जनवरी 2022 - केपटाउन
तीसरा टी20 - 23 जनवरी 2022 - पार्ल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल