INDvsAUS: मिचेल स्टार्क ने शुरू किया 'वर्ड गेम', भारत सीरीज पर बोले- 'अब बकवास सुनने की जरूरत नहीं'

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 27, 2020 | 20:55 IST

Mitchell Starc, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज से पहले वर्ड गेम (शब्दों का युद्ध) एक आम बात है। इस बार मिचेल स्टार्क ने इसको शुरू कर दिया है।

Mitchell Starc and Virat Kohli
मिचेल स्टार्क और विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020
  • मिचेल स्टार्क ने शुरू किया वर्ड गेम
  • पिछले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र करते हुए इस तरह दी चुनौती

मेलबर्न, 27 अक्टूबर: तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि भारत ने पिछली बार जब आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब वह आलोचनाओं से प्रभावित हो गये थे लेकिन अब इसकी परवाह नहीं करते। स्टार्क अभी भारत के खिलाफ आगामी शृंखला की तैयारियों में लगे हैं। भारत के पिछले दौरे में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने तब चार टेस्ट मैचों में केवल 13 विकेट लिये थे।

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार स्टार्क ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं आलोचनाओं से प्रभावित हो गया था और यही बड़ा कारण है कि अब मैं ऐसी किसी चीज पर ध्यान नहीं देता।’’ आस्ट्रेलिया 2018-19 में भारत से 1-2 से शृंखला हार गया था। यह पहला अवसर था जबकि भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट शृंखला जीती थी।

 सिर्फ खेल पर ध्यान दिया

उन्होंने कहा, ‘‘उन गर्मियों के आखिर में मैं केवल दौड़ने और अधिक से अधिक तेजी से गेंद करने की कोशिश कर रहा था। केवल एक चीज पर मैंने ध्यान केंद्रित किया और आखिरी टेस्ट मैच में इसका मुझे फायदा मिला था।’’

मैं आलोचनाओं से प्रभावित हो गया था

भारत अगले महीने तीन टी20, इतने ही वनडे और चार टेस्ट मैचों की शृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। स्टार्क ने कहा, ‘‘मैं आलोचनाओं से प्रभावित हो गया और ये आलोचना वे लोग कर रहे थे जो टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब लोग क्या कहते हैं मैं इसकी खास परवाह नहीं करता।’’

अब बकवास सुनने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस तरह की बकवास सुनने की जरूरत नहीं है। मैं इन चीजों को नहीं पढ़ता और मैं अब एक खुश इंसान हूं। जब तक मेरे साथ ऐसे लोग हैं जो मुझ पर भरोसा रखते हैं और सकारात्मक माहौल बना रहता है तो फिर बाकी चीजें मायने नहीं रखती। ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर