रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली भारतीय टीम स्‍वदेश लौटी, हुआ भव्‍य स्‍वागत

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 08, 2022 | 14:57 IST

India U19 World cup winning team: यश धुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय अंडर-19 टीम मंगलवार को रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्‍व कप खिताब जीतने के बाद स्‍वदेश लौट आई है। भारत ने फाइनल में इंग्‍लैंड को हराकर खिताब जीता था।

india u19 cricket team
भारतीय अंडर19 क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • भारतीय अंडर-19 स्‍क्‍वाड आईसीसी वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद स्‍वदेश लौट आया
  • यश धुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्‍लैंड को हराया था
  • वेस्‍टइंडीज से लंबी फ्लाइट लेकर भारतीय टीम स्‍वदेश लौटी

नयी दिल्ली: भारत की अंडर 19 टीम पांचवीं बार विश्व कप जीतकर मंगलवार को स्वदेश लौट आई। यश धुल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज से एम्स्टर्डम और दुबई के रास्ते बेंगलुरू की उड़ान ली थी।

खिलाड़ी शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां बीसीसीआई ने बुधवार को उनका सम्मान समारोह रखा है। आईसीसी सभी प्रतियोगी टीमों के लिये यात्रा का इंतजाम करती है तो भारतीय दल इकॉनामी क्लास से लौटा है जिससे यात्रा काफी थकाऊ हो गई।

एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ वेस्टइंडीज में थे। वह चयनकर्ताओं और पांच रिजर्व खिलाड़ियों के साथ अलग लौटे हैं। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे लीग मैच से पहले भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद इन खिलाड़ियों को भेजा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर