IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया ने सिडनी में रिकॉर्ड्स बुक को हिलाया, भारत के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्‍कोर

India vs Australia: ऑस्‍ट्रेलिया ने वनडे इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्‍कोर खड़ा किया। इससे पहले उसका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 359/2 था, जो 2003 विश्‍व कप के फाइनल में बनाया था।

steve smith
स्‍टीव स्मिथ 
मुख्य बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर खड़ा किया
  • स्‍टीव स्मिथ और आरोन फिंच ने शतक जमाकर ऑस्‍ट्रेलिया को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने सिडनी ग्राउंड में तीसरा सबसे बड़ा टीम स्‍कोर खड़ा किया

नई दिल्‍ली: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहले वनडे में गजब के बल्‍लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले। मेजबान टीम के कप्‍तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। फिंच ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जमाया जबकि स्मिथ ने केवल 62 गेंदों में ताबड़तोड़ 10वां वनडे शतक जड़ा। इन दोनों की उम्‍दा पारियों की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए।

फिंच ने 124 गेंदों में 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से 114 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने फिंच को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। वहीं स्मिथ ने 66 गेंदों में 105 रन बनाए। मोहम्‍मद शमी ने स्मिथ की पारी पर विराम लगाया। ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया है। इससे पहले उसका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 359/2 था, जो 2003 विश्‍व कप फाइनल में बनाया था।

भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया के सर्वश्रेष्‍ठ वनडे स्‍कोर

  • 374/6 - सिडनी - 27 नवंबर 2020
  • 359/2 - जोहानसबर्ग - 23 मार्च 2003
  • 359/5 - सिडनी - 8 फरवरी 2004
  • 359/5 - जयपुर - 16 अक्‍टूबर 2013
  • 359/6 - मोहाली - 10 मार्च 2019

सिडनी में सर्वश्रेष्‍ठ वनडे कुल स्‍कोर

  • 408/5 - दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्‍टइंडीज - 27 फरवरी 2015
  • 376/9 - ऑस्‍ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 8 मार्च 2015
  • 374/6 - ऑस्‍ट्रेलिया बनाम भारत - 27 नवंबर 2020
  • 368/5 - ऑस्‍ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 12 फरवरी 2006
  • 359/5 - ऑस्‍ट्रेलिया बनाम भारत - 8 फरवरी 2004

यह स्‍कोर भारत के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है, जिसने 2015 में 438/4 रन बनाए थे। 2009 में श्रीलंका ने 411/8 रन भारत के खिलाफ बनाए थे। बता दें कि भारतीय टीम पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया में मौजूद हुई है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेंगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आयोजन होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर