भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को अभ्यास मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2021 में अपने अभियान का आगाज करने से पहले दूसरे वॉर्म-मैच में उतरेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले अभ्यास मैच में जीत दर्ज की थी। भारत ने इंग्लैंड को हराया था जबकि इंग्लैंड न्यूजीलैंड को मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
दोनों टीमें आखिरी अभ्यास मैच में कुछ खिलाड़ियों को फिर से परखना चाहेंगी। भारत के गेंदबाज इंग्लैंड के सामने महंगे साबित हुए थे। वहीं, बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म चिंता का विषय है। वॉर्नर का आईपीएल के बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध भी बल्ला खामोश रहा और वह पहली गेंद पर आउट हो गए। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया सुपर-12 में हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर को अभियान का आगाज करेगी जबकि कंगारू टीम 23 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी।
कब और किस समय भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच शुरू होगा? (When and what time will India vs Australia warm-up match begin?)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का अभ्यास मैच बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस तीन बजे होगा।
कौनसे चैनल पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण होगा? (Which channel will telecast India vs Australia warm-up match in India?)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? (How to watch the live streaming of the India vs Australia warm-up match?)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड (What are the squads for the India vs Australia warm-up match?)
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी। स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेप्सन, जोश इंगलिस। स्टैंडबाई खिलाड़ी: डैन क्रिश्चियन, नाथन एलिस, डेनियल सैम्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल