नई दिल्लीः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का सफर लंबे समय से चल रहा है। अगर बात करें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कितने मुकाबले खेले गए हैं, तो ये एक सेंचुरी हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 100 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत ने भी अपना दम दिखाया है।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक एक-दूसरे के देश में 50-50 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी आगे रही है। इस दौरान एक मुकाबला टाई भी रह चुका है।
कुल मैच- 100
भारत ने जीते- 29
ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 43
टाई- 1
ड्रॉ- 27
वहीं अगर बात करें कि एक दूसरे के देश में खेलते हुए किस टीम का कैसा प्रदर्शन रहा, तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 50 टेस्ट खेले हैं जिसमें 30 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि भारत सिर्फ 8 मैच जीतने में सफल रहा, वहीं 12 मैच ड्रॉ रहे। जबकि दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर भी 50 टेस्ट खेले गए हैं जिनमें 21 मैच भारत ने जीते और 13 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल