अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेला जाना है। दुनिया की शीर्ष टी20 टीमें छोटे प्रारूप के सबसे बड़े खिताब के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट से पहले टीमें कुछ अभ्यास मुकाबले भी खेलेंगी जिसका कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। आइए जानते हैं कि भारत टी20 विश्व कप से पहले किस-किस टीम से कब अभ्यास मैच खेलेगा।
टीम इंडिया 17 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के गाबा में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के अभ्यास मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित अभ्यास मैचों के अनुसार, जो टीमें सीधे सुपर 12 राउंड खेलने के लिए क्वालीफाई करेंगी, वे 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में अपना अभ्यास मैच खेलेंगी।
इस प्रकार भारत 17 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से और 19 अक्टूबर को उसी स्थान पर न्यूजीलैंड से खेलेगा। टी20 विश्व कप 2022 के वॉर्म-अप मैच सभी 16 टीमों के लिए मेलबर्न और ब्रिस्बेन में होंगे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और ओवल के बीच विभाजित होने वाले मैचों के साथ पहले दौर की टीमें 10 से 13 अक्टूबर के बीच अपना अभ्यास मैच खेलेंगी।
सुपर 12 राउंड में सीधे खेलने के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में अपना अभ्यास मैच खेलेंगी। पहला अभ्यास मैच 10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और यूएई के बीच ओवल में है। उसी दिन दो अभ्यास मैचों में स्कॉटलैंड का मुकाबला नीदरलैंड से और श्रीलंका का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा। आईसीसी ने गुरुवार को सूचित किया कि अभ्यास मैचों को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दर्जा नहीं दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल