कोलकाता: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 22 नवंबर से कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट पर टिकी गई हैं। टीम इंडिया पहली बार दूधिया रोशनी में पिंक बॉल के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेगी। ऐसे में पिंक बॉल ओस के बीच कैसा व्यवहार करेगी इसे लेकर तरह तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। ऐसे में इडेन गार्डन्स मैदान का ग्राउंड स्टाफ भी इस ऐतिहासिक मैच के आयोजन के लिए जी जान से जुटा हुआ है।
ऐसे में इडेन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी का ने तैयारियों के बारे में बताया है कि हम मैच के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुखर्जी का मानना है कि दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मैच होगा। पिच क्यूरेटर ने कहा 'पिछले सप्ताह हुई बारिश का पिच पर असर पड़ा था लेकिन हमारे पास पर्याप्त समय था जिससे कि हम दोबारा उसे मैच के लिए तैयार कर सके। फिलहाल मौसम अच्छा है। हम मैच के लिए अच्छी पिच मुहैया कराने की कोशिश करेंगे।'
मुखर्जी ने कहा, पिंक बॉल में ज्यादा चमक होती है इसलिए पिच पर सामान्य से थोड़ी ज्यादा घास छोड़ी जाएगी। वहीं ओस के असर को कम करने के लिए आउट फील्ड पर कम घास छोड़ी जाएगी। पिछले कुछ दिनों में हमने शाम के वक्त जितनी ओस देखी है उसे मैनेज किया जा सकता है। इसके लिए हम सूपर सोकर का इस्तेमाल करेंगे और मैच के दौरान रोप्स का भी उपयोग करेंगे। इसके अलावा आउट फील्ड में एंटी ड्यू स्प्रे का भी उपयोग करेंगे जिससे की ओस गिरते ही नीचे चली जाए और ऊपरी सतह पर ना रहे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल