टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच अब टेस्ट मैच के बाद टी20 सीरीज की बारी है। तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इस मैच से नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी टीम में वापसी होने जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाकी दो मुकाबले शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे।
टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई धाकड़ सीमित ओवर क्रिकेट के खिलाड़ी मैदान पर उतरने जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वे इंग्लैंड में ही अभ्यास कर रहे हैं और नॉर्थेन्ट्स की टीम के खिलाफ उन्होंने अभ्यास मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। इसी साल टी20 विश्व कप भी खेला जाना है, ऐसे में टीम संयोजन देखना भी अहम रहेगा। आइए जानते हैं कि आप आज भारत में पहला टी20 कब और कहां देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला आज 7 जुलाई (गुरुवार) को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जाएगा।
भारत-इंग्लैंड पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा। टॉस रात 10.00 बजे होगा।
ये भी पढ़ेंः भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच से पहले जानिए कि अब तक इस प्रारूप में कैसी रही है दोनों टीमों की टक्कर, ये हैं आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स पर होगा। आप सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल