आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है जो एक साल पहले सीरीज में अधूरा रह गया था। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। भारतीय टीम ने हाल ही में लेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर इस टेस्ट मैच की तैयारी की। वहीं बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
दोनों ही टीमों में शानदार खिलाड़ियों की फौज है तो यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में मैच खेला जाएगा, जहां स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ मैदान संभालती है या नहीं। चलिए आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट का लाइव प्रसारण आप किस चैनल पर देख सकते हैं और ऑनलाइन कहां देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां व अंतिम टेस्ट एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स पर होगा। आप सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। वहीं सोनी लिव एप पर आपको इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मिल जाएगी। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल