IND vs ENG, T20I Series Schedule: अब टी20 सीरीज की बारी, जानिए कार्यक्रम और दोनों टीमें

India vs England T20I series, Venue, Full Schedule, Teams: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी है टी20 सीरीज की। आइए जानते हैं टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम और दोनों टीमें।

India vs England T20 series
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज (फाइल)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • अब भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज की बारी
  • 12 मार्च को होगा पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज
  • टेस्ट के बाद सबसे छोटे प्रारूप में चुनौती देने उतरी टीम इंडिया

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे लंबे प्रारूप की सीरीज यानी टेस्ट सीरीज का अंत हो चुका है। भारत ने सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए तीनों अगले मुकाबले जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। अब बारी है सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 सीरीज की। इसी साल भारत में टी-20 विश्व कप खेला जाना है इसलिए अब हर अगली टी20 सीरीज पर सबकी नजरें टिकी होंगी। आइए जानते हैं इस सीरीज का कार्यक्रम और टीमें।

इंग्लैंड को इस टी20 सीरीज में संभलकर खेलना होगा क्योंकि ये सभी मुकाबले अहमदाबाद के उसी मैदान पर खेले जाएंगे जिस पर टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का बुरा हाल हुआ था। भारतीय स्पिनर्स एक बार फिर इस मैदान पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड की कमान अब सीमित ओवर कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों में होगी और टीम में कुछ टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी भी जुड़ेंगे।

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम

भारत बनाम इंग्लैंड - पहला टी20 (अहमदाबाद) - 12 मार्च - शाम 7 बजे

भारत बनाम इंग्लैंड - दूसरा टी20 (अहमदाबाद) - 14 मार्च - शाम 7 बजे

भारत बनाम इंग्लैंड - पहला टी20 (अहमदाबाद) - 16 मार्च - शाम 7 बजे

भारत बनाम इंग्लैंड - पहला टी20 (अहमदाबाद) - 18 मार्च - शाम 7 बजे

भारत बनाम इंग्लैंड - पहला टी20 (अहमदाबाद) - 20 मार्च - शाम 7 बजे

भारतीय टी20 टीम

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्‍तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, भुवनेश्‍वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया और वॉशिंगटन सुंदर।

इंग्लैंड की टी20 टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, क्रिस जोर्डन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डाविड मलान, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और रीस टोप्ले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर