दुबई: टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना था और फिर 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोपहर के समय अभ्यास मैच खेलना था। अब भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच रद्द हो गया है। भारतीय टीम के अभ्यास मैचों का नया कार्यक्रम सामने आया है।
भारतीय टीम अब 20 के बजाय 18 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में अभ्यास मैच खेलेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। इसके बाद भारतीय टीम अपना दूसरा अभ्यास मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दुबई में 20 अक्टूबर को खेलेगी, जो भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम को अब दोपहर का मैच खेलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा भारतीय टीम के अभ्यास मैचों में जो बदलाव हुआ है, वो स्थान का हुआ है। पुराने कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम के दोनों अभ्यास मैचों की मेजबानी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी करने वाला था। हालांकि, अब मुकाबला दुबई में आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेले जाएंगे।
वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपना पहला अभ्यास मैच पाकिस्तान के खिलाफ टोलरेंस ओवल में 18 अक्टूबर को खेलेगी। वह अपना दूसरा अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल