टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच टी20 विश्‍व कप का अभ्‍यास मैच हुआ रद्द, अब इस टीम से भिड़ेगी 'विराट सेना'

India vs England T20 World Cup warm up match cancelled: टी20 विश्‍व कप से पहले भारत और इंग्‍लैंड के बीच अभ्‍यास मैच रद्द हो गया है। इसके कारण भारतीय टीम के अभ्‍यास मैच के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है।

india vs england t20 world cup warm up match cancelled
भारत बनाम इंग्‍लैंड टी20 वर्ल्‍ड कप अभ्‍यास मैच रद्द 
मुख्य बातें
  • भारत और इंग्‍लैंड के बीच टी20 विश्‍व कप का अभ्‍यास मैच हुआ रद्द
  • भारतीय टीम अब 18 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेलेगी
  • भारतीय टीम 20 अक्‍टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेलेगी

दुबई: टीम इंडिया के टी20 वर्ल्‍ड कप अभ्‍यास मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को 18 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेलना था और फिर 20 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दोपहर के समय अभ्‍यास मैच खेलना था। अब भारत और इंग्‍लैंड के बीच अभ्‍यास मैच रद्द हो गया है। भारतीय टीम के अभ्‍यास मैचों का नया कार्यक्रम सामने आया है।

भारतीय टीम अब 20 के बजाय 18 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में अभ्‍यास मैच खेलेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। इसके बाद भारतीय टीम अपना दूसरा अभ्‍यास मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दुबई में 20 अक्‍टूबर को खेलेगी, जो भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम को अब दोपहर का मैच खेलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

इसके अलावा भारतीय टीम के अभ्‍यास मैचों में जो बदलाव हुआ है, वो स्‍थान का हुआ है। पुराने कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम के दोनों अभ्‍यास मैचों की मेजबानी दुबई अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी करने वाला था। हालांकि, अब मुकाबला दुबई में आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेले जाएंगे।

वहीं इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम अपना पहला अभ्‍यास मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ टोलरेंस ओवल में 18 अक्‍टूबर को खेलेगी। वह अपना दूसरा अभ्‍यास मैच न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 20 अक्‍टूबर को खेलेगी।

आईसीसी टी20 विश्‍व कप अभ्‍यास मैचों का कार्यक्रम (अपडेट करने के बाद)

  • आयरलैंड बनाम पापुआ न्‍यू गिनी, 12 अक्‍टूबर, अबुधाबी, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे।
  • बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका, 12 अक्‍टूबर, टोलरेंस ओवल, भारतीय समयानुसा शाम 7:30 बजे।
  • नामीबिया बनाम ओमान, 12 अक्‍टूबर, दुबई, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे।
  • स्‍कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड्स, 12 अक्‍टूबर, अबुधाबी, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे।
  • पापुआ न्‍यू गिनी बनाम श्रीलंका, 14 अक्‍टूबर, टोलरेंस ओवल, भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे।
  • बांग्‍लादेश बनाम आयरलैंड, 14 अक्‍टूबर, अबुधाबी, भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे
  • नामीबिया बनाम स्‍कॉटलैंड, 14 अक्‍टूबर, दुबई, भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे। 
  • नीदरलैंड्स बनाम ओमान, 14 अक्‍टूबर, दुबई, भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे। 
  • न्‍यूजीलैंड बनाम वेस्‍टइंडीज, 18 अक्‍टूबर, अबुधाबी, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे।
  • अफगानिस्‍तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, 18 अक्‍टूबर, दुबई, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे।
  • इंग्‍लैंड बनाम पाकिस्‍तान, 18 अक्‍टूबर, टोलरेंस ओवल, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे।
  • ऑस्‍ट्रेलिया बनाम भारत, 18 अक्‍टूबर, दुबई, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे।
  • पाकिस्‍तान बनाम वेस्‍टइंडीज, 20 अक्‍टूबर, टोलरेंस ओवल, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे।
  • अफगानिस्‍तान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 20 अक्‍टूबर, दुबई, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे।
  • इंग्‍लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड, 20 अक्‍टूबर, अबुधाबी, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे।
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 20 अक्‍टूबर, दुबई, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर