India vs Leicestershire Practice Match Live Cricket Score Streaming Online: आज भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच की शुरुआत होगी। भारतीय क्रिकेट टीम अपने पिछले इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में बाकी बचे अंतिम टेस्ट मैच को खेलने से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ वहां के हालातों में ढलने का प्रयास करेगी। भारतीय फैंस को एक बार फिर से मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों का जलवा देखने को मिलेगा।
टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों जिनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं, उनको भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया था। अब ये खिलाड़ी एक बार फिर एक्शन में लौट आए हैं। लीसेस्टरशायर के खिलाफ होने वाला मुकाबला विरोधी टीम के मैदान पर खेला जाना है इसलिए टीम इंडिया को थोड़ा संभलकर खेलना होगा।
भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच कब खेला जाएगा? (When will IND vs LEI Warm up match be played?)
भारत और लीसेस्टरशायर के बीच चार दिवसीय अभ्यास मैच 23 जून से 26 जून के बीच खेला जाएगा।
भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच कहां खेला जाएगा? (Where will be INDIANS vs LEI Practice match be played?)
मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच लीसेस्टरशायर के मैदान पर खेला जाएगा।
इसे भी पढ़िएः विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, इंग्लैंड जाने से पहले हुआ था कोरोना
भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच कितने बजे शुरू होगा? (IND vs LIE Tour match start timing)
भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा।
भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर प्रसारित होगा (IND vs LEI Live telecast)
इंडियंस और लीसेस्टरशायर के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारत में किसी भी टीवी चैनल पर नहीं होने जा रहा है, लेकिन आप इसको लीसेस्टरशायर फॉक्सेस के यू-ट्यूब चैनल (Leicestershire Foxes You Tube Channel) पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः टेस्ट से पहले प्रैक्टिस में जुटे विराट कोहली, नेट्स में उतरने से पहले दी जोरदार स्पीच
भारत बनाम लीसेस्टरशायर अभ्यास मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (IND vs LEI Live Streaming)
भारत और लीसेस्टरशायर के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप लीसेस्टरशायर फॉक्सेस के यू-ट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल