India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd T20 Live Cricket Score Streaming Online: ؑपहले टी20 मैच में 5 विकेट से मिली जीत के बाद टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। अब बारी है दूसरे टी20 मैच की जिसमें एक तरफ भारतीय टीम होगी जो सीरीज को यहीं पर जीत लेना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ होगी न्यूजीलैंड की टीम जो किसी भी हाल में दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करते हुए अंतिम मैच को निर्णायक बनाने का प्रयास करेगी।
India vs New Zealand 2nd T20I Live Cricket Score: मैच के ताजा स्कोर और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जयपुर के मैदान पर टीम इंडिया पहली बार अपने नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा और नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में उतरी थी। ये जोड़ी किसी भी तरह इस शुरुआत को विजयी बनाना चाहती थी जिसमें वे सफल रहे। अब इस जोड़ी का लक्ष्य होगा कि उनकी पहली सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिली ताकि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों को मजबूती के साथ शुरू किया जा सके। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच होने वाला दूसरा टी20 आप कब और कहां देख सकते हैं।
टीम इंडिया और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 19 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
न्यूजीलैंड और मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा। इस मैच का टॉस 6 बजकर 30 मिनट पर होगा।
इंडिया-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ चैनल पर देख पाएंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। मैच व सीरीज की ताजा जानकारी और पल-पल के अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, टॉड एस्टल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन और काइल जैमीसन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल