भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड में ग्रुप-2 का अहम मुकाबला खेलने जा रही हैं। दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हारकर अजीब स्थिति में फंस चुकी है और ग्रुप की शीर्ष दो टीमों में जगह बनाकर सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें ये मैच जीतना ही होगा।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं और इस मैच में कई दिलचस्प पल देखने को मिल सकते हैं। मुकाबला दुबई में खेला जाना है जो एक बड़ा मैदान है। इस वेन्यू पर बल्लेबाजों और फील्डरों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। दोनों ही टीमें पुरानी हार भुलाकर इस मैच में कैसे भी जीत दर्ना चाहेंगी। आइए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड मैच आप कब और कहां देख सकते हैं।
भारत-न्यूजीलैंड मैच आप 31 अक्टूबर (रविवार) को देख सकेंगे। ये मैच दुबई में दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
T20 World Cup: क्या होगा अगर न्यूजीलैंड से हार गई टीम इंडिया, यहां क्लिक करके जानिए समीकरण
टीम इंडिया और ब्लैक कैप्स के बीच मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। ये रविवार का दूसरा मैच होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमिल, तेलुगु और कन्नड़ पर भी देख सकेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप हमारी वेबसाइट टाइम्स नाउ नवभारत पर भी पढ़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल