भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्‍ट में टिकटों को लेकर होगी मारामारी! सिर्फ इतने प्रतिशत दर्शकों को मिलेगी एंट्री

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 27, 2021 | 19:05 IST

India vs New Zealand 2nd Test Match: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में 25 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाएगी।

india cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो) 
मुख्य बातें
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच
  • मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा दूसरा टेस्‍ट मैच
  • भारत-न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट मैच में 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां तीन दिसंबर से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के दौरान वानखेड़े स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी जायेगी और मेजबान संघ का कहना है कि वह संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

वानखेड़े स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि वे इस सीमा को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक कराने की कोशिश करेंगे।

अधिकारी ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव द्वारा हस्ताक्षरित आम आदेश के अनुसार अभी तक वानखेड़े टेस्ट के लिये 25 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जायेगी। एमसीए उम्मीद लगाये है कि वे 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति भी दे सकते हैं।'

इस स्टेडियम में अंतिम टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में हुआ था। इस मैच से इस स्थल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल खेल गतिविधियां बंद हो गयी थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर