साउथैम्प्टन: विश्व क्रिकेट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें भारत और न्यूजीलैंड उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आमने-सामने होंगे। साउथैम्प्टन में बारिश के कारण बहुप्रतीक्षित फाइनल के टॉस में विलंब हुआ और पहले सत्र का खेल धुल चुका है। दोनों ही टीमों में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। दोनों ही टीमें काफी संतुलित है, जिसके बाद विजेता की भविष्यवाणी करना किसी के लिए भी आसान साबित नहीं हो रहा है।
यह मुकाबला कई खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड्स के नजरिये से भी बहुत खास है। जो खिलाड़ी किसी कीर्तिमान के करीब हैं, वो चाहेंगे कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में इसे हासिल करें क्योंकि यह मंच विशेष है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन से खिलाड़ी रिकॉर्ड या बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं।
भारत के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा को विदेशों में टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 45 रन की दरकार है। हिटमैन ने अब तक विदेशों में 20 टेस्ट में 27 की औसत से 955 रन बनाए हैं। इसमें छह अर्धशतक शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल