T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान टक्कर पर अजहर महमूद का बड़ा बयान, कहा- विराट सेना का इस वजह से पलड़ा रहेगा भारी

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Oct 16, 2021 | 17:12 IST

India vs Pakistan T20 World Cup Match: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउउंडर और बॉलिंग कोच अजहर महमूद ने टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का पलड़ा आईपीएल की वजह से भारी रहेगा।

Azhar Mahmood on India vs Pakistan
अजहर महमूद और विराट कोहली   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप मुकाबला
  • दोनों टीमों की टक्कर 24 अक्टूबर को दुबई में होगी

दुबई: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और गेंदबाजी कोच अजहर महमूद का मानना है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत के पास बढ़त है क्योंकि उनके खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं जिसका आयोजन यूएई में ही हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है। महमूद का कहना है कि भारत के पास वातावरण की भी अच्छी समझ है।

'वास्तविकता को देखें तो भारतीय टीम को फायदा है'

महमूद ने पाकपैसन के लिए लिखा, 'भारत और पाकिस्तान के मुकाबले दबाव को देखते हुए हमेशा ही महत्वपूर्ण रहे हैं। लेकिन वास्तविकता को देखें तो भारत को थोड़ा फायदा है क्योंकि उनके खिलाड़ियों ने आईपीएल खेला जिसके मुकाबले यूएई में हुए। अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के अलावा, उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में खेलने की स्थिति की भी अच्छी समझ होगी।' हालांकि, महमूद ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने हाल ही में खत्म हुए नेशनल टी20 कप में अच्छा क्रिकेट खेला है जिससे उनकी टी20 विश्व कप को लेकर बेहतर तैयारी हुई है।

'दबाव पर काबू पाने वाली टीम मुकाबला जीतती है'

उन्होंने कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नेशनल टी20 कप में हिस्सा लिया है। हम सभी को पता है कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले को वही टीम जीतती है जो दबाव पर काबू पाती है। टी20 के प्रारूप में एक ओवर में मैच बदल जाता है।' पाकिस्तान का आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ निराशाजनक रिकॉर्ड रहा है। पाकिस्तान ने 17 में से सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं और उसे तीनों जीत चैंपियंस ट्रॉफी में मिली है। पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर