India (IND) vs Scotland (SCO) Playing 11 Today Match, Dream11 Team Prediction: आज विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2021 में स्कॉटलैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 विकेट से हराया। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की आस बरकरार रखने के लिए स्कटॉलैंड को बड़े अंतर से शिकस्त देने होगी। वहीं, स्कॉटलैंड सुपर-12 राउंड के अपने तीना मैचों गंवाकर अंतिम चार की रेस बाहर है।
पहली बार T20I मैच में भारत-स्कॉटलैंड की टक्कर
भारत और स्कॉटलैंड की पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टक्कर होगी। दोनों टीमों की साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में भिड़ंत होने वाली थी, मगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था। हालांकि, भारत और स्कॉटलैंड की टीम जब शुक्रवार को दुबई में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में दोनों के बीच पहली बार कंप्लीट टी20 मुकाबला होने की उम्मीद है।
क्या भारत और स्कॉटलैंड की टीम में होगा बदलाव?
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में भारत विनिंग कॉम्बिनेशन को ही आजमाने को तरजीह देगा। भारत ने पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती की जगह स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया था, जो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने 14 रन देकर दो शिकार किए। अब टीम को अश्विन से फिर बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद होगी। वहीं, लगातार हार के बावजूद स्कॉटलैंड की टीम में बदलाव की संभावना नहीं है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11 (India's Probable Playing 11): विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग-11 (Scotland's Probable Playing 11): काइल कोएत्जर (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफ्यान शरीफ, एलेस्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल