Pitch Report and Weather Forecast of IND vs SA 3rd Test: आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में भिड़ेंगी। मुकाबला स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे जबकि भारत के समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने पहले टेस्ट में 113 रन से जीत दर्ज की थी और मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में 7 विकेट से विजयी परचम फहराया। दोनों टीमें अब निर्णायक मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की फिराक में होंगी।
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। गेंदबाजों को विकेट से थोड़ा अतिरिक्त उछाल मिलने की उम्मीद है। खासकर तेज गेंदबाजों की यहां अहम भूमिका निभाएंगे। उछाल और सीम मूवमेंट की वजह से बल्लेबाजों के लिए टिकना कठिन होगा। आउटफील्ड तेज होगी, जिससे शॉट्स को रोकना आसान नहीं होगा। न्यूलैंड्स दुनिया उन चुनिंद क्रिकेट स्टेडियम में से एक है, जहां पेसर्स के साथ-साथ स्पिनरों को भी सहायता मिलती है। ऐसे में भारत के रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज की केपटाउन टेस्ट में घातक साबित हो सकते हैं।
न्यूलैंड्स मैदान पर औसत स्कोर
पहली पारी का औसत स्कोर | 328 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 296 |
तीसरी पारी का औसत स्कोर | 235 |
चौथी पारी का औसत स्कोर | 161 |
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में क्या होगी दक्षिण अफ्रीका की रणनीति? कप्तान एल्गर ने किया खुलासा
पहले और दूसरे टेस्ट की तरह तीसरे मैच में भी मौसम के बाधा पहुंचाने की संभावना है।। बारिश ने सेंचुरियन में दूसरे दिन और जोहान्सबर्ग में चौथे दिन खलल डाला था। वहीं, केपटाउन टेस्ट में पहले और पांचवें दिन बारिश के चलते खेल बाधित होने का ज्यादा अनुमान है। मैच के पहले दिन बारिश की संभावना 21, दूसरे दिन 4, तीसरे दिन 4, चौथे दिन 6 और पांचवें दिन 31 प्रतिशत है। मुकाबले के दौरान तापमान 22-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, उमस करीब 55-70 फीसदी रह सकती है। हवा 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। गौरतलब है कि भारत ने न्यूलैंड्स में पांच टेस्ट मैच खेले हैं और कोई जीत हासिल नहीं की है। भारत को यहां तीन हार मिली और दो मैच ड्रॉ पर छूटे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल