रांची: भारत और दक्षि अफ्रीका के बीच शनिवार से तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। विशाखापट्टनम और पुणे टेस्ट में करारी हार का सामना करने के बाद मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम 0-2 से सीरीज गंवा चुकी है। ऐसे में तीसरे और आखिरी टेस्ट में जीत हासिल कर फॉफ डुप्लेसी की टीम साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगी।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डुप्लेसी का एशिया में लगातार टॉस हारना भी टीम के लिए मुसीबत बना हुआ है। पुणे टेस्ट तक वो एशिया में लगातार 9 टॉस गंवा चुके हैं। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करके मेजबान टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने दवाब बनाने का मौका उनकी टीम को नहीं मिला है। ऐसे में रांची में शनिवार को शुरू हो रहे टेस्ट में टॉस जीतने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं। इसके लिए वो अपनी जगह किसी और खिलाड़ी को टॉस के लिए भेजने में उन्हें कोई हर्ज नहीं है।
डुप्लेसी ने रांची टेस्ट की पूर्व संध्या को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'हम वास्तव में चाहते हैं कि इस टीम से अपनी शर्तों पर मुकाबला करें। पहले टेस्ट मैच में कुछ चरणों में हमने ऐसा किया। इसलिए उम्मीद है कि कल हम टॉस से इसकी शुरुआत करेंगे।' उन्होंने आगे हल्के फुल्के अंदाज में कहा, 'संभवत: हम बदलाव करेंगे ... कल टॉस के लिये किसी अन्य को भेजकर क्योंकि मेरा रिकॉर्ड अभी तक इसमें (टॉस जीतने) अच्छा नहीं रहा है।'
अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि अगर उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो फिर कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, 'अगर आप पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करते हो तो फिर वहां से कुछ भी संभव है। उम्मीद है कि अगले दो दिन में इसका पता चल जाएगा और हम अच्छा स्कोर बनाएंगे। पिच थोड़ी शुष्क लग रही है और ऐसे में पहली पारी के रन महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके बाद दूसरी पारी में कुछ भी हो सकता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल