India vs South Africa New Schedule: भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का ये है नया शेड्यूल, इस तारीख को पहली भिड़ंत

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 07, 2021 | 12:11 IST

IND vs SA Series updated schedule: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल घोषित किया गया है। दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी।

India vs South Africa series full schedule
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज कार्यक्रम   |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान किया
  • कार्यक्रम में हुआ बदलाव, सिर्फ टेस्ट और वनडे सीरीज का होगा आयोजन

India tour of South Africa 2021 New Schedule: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के तेजी से पैर पसारने के कारण भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के दौरे का नया शेड्यूल सोमवार को घोषित किया, जिसके अनुसार अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। बता दें कि बीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की थी कि टीम इंडिया दौराे पर जाएगी लेकिन रवानगी एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है। भारत को इस दौरान पर तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलने है। दौरे पर टी20 सीरीज खेली जानी थी, जो अब बाद में होगी।

भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था लेकिन यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया । अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा जो पहले 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था। सीएसए ने एक बयान में कहा, "सीएसए को भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम बताते हुए खुशी हो रही है। अब इस दौरे पर टेस्ट और वनडे श्रृंखला ही खेली जायेगी । दौरा 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चार स्थानों पर होगा । चार मैचों की टी20 श्रृंखला अगले साल उचित समय पर खेली जायेगी।’’

दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच वांडरर्स पर और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जायेगा । तीन वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे। टेस्ट श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये चक्र का हिस्सा होगी । वहीं वनडे श्रृंखला आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जायेगी जो 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज नया कार्यक्रम

पहला टेस्ट (26 से 30 दिसंबर , सेंचुरियन)

दूसरा टेस्ट (तीन से सात जनवरी, जोहानिसबर्ग)

तीसरा टेस्ट (11 से 15 जनवरी , केपटाउन)

पहला वनडे (19 जनवरी , पार्ल)

दूसरा वनडे (21 जनवरी , पार्ल)

तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर