India vs Sri Lanka, IND vs SL T20 Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को एशिया कप 2022 में सुपर-फोर राउंड का अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। भारत की टक्कर दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका से होगी। फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया का यह मैच जीता बेहद जरूरी है। पाकिस्तान के विरुद्ध 5 विकेट से हार के बाद भारत के लिए ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति है। बता दें कि दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम ने अपने पहले ‘सुपर फोर’ मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी थी।
INDIA vs SRI LANKA T20 Live Cricket Score Streaming Online: Watch here
भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव
चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों हार के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तेज गेंदबाज आवेश खान अस्वस्थ होने के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में आवेश को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मौका मिल सकता है। उनके आने पर स्पिनर रवि बिश्नोई का बाहर बैठना पड़ सकता है। बिश्नोई ने पाकिस्तान के सामने 4 ओवर में 26 रन खर्च 1 विकेट चटकाया था।
वहीं, दीपक हुड्डा की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल मैदान पर उतर सकते हैं। अक्षर को अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से मुख्य सक्वाड में रखा गया है। इसके अलावा, ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अंतिम एकादश में लाया जा सकता है। बता दें कि पंत को पाकिस्तान के सामने खराब शॉट सेलेक्शन को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी रही है।
श्रीलंका टीम में जयविक्रमा की एंट्री?
श्रीलंका के विनिंग कॉम्बिनेशन में सिर्फ एक फेरबदल की संभावना है। श्रीलंका अपनी प्लेइंग इलेवन में स्पिनर महीश थीक्षणा के स्थान पर प्रवीण जयविक्रमा को आजमा सकता है। थीक्षणा ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। गौरतलब है कि श्रीलंका और भारत के बीच अब तक कुल 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 17 जबकि श्रीलका ने 7 मैचों में जीत दर्ज की। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानका, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षणा/प्रवीण जयविक्रमा, असिथ फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
यह भी पढ़ें: 'रोहित ब्रिगेड' अब कैसे एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंच सकती है? यहां आसानी से समझे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल