हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होगा। कप्तान विराट कोहली की वापसी से मेजबान टीम की ताकत बढ़ी है।
हालांकि, वेस्टइंडीज का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है और ऐसे में उन्हें किसी भी हालत में कमजोर नहीं आंका जा सकता। फैंस को उम्मीद है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह सीरीज बेहद रोमांचक होगी। मगर एक्शन शुरू होने से पहले एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में मौसम का क्या हाल रहेगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम मंगलवार से हैदराबाद में है और स्टेडियम में बादलों से ढंके आसमान के बीच अभ्यास कर रही है। खबर मिली है कि सोमवार की रात शहर में कुछ बारिश हुई, लेकिन फिर मंगलवार को आसमान साफ रहा।
एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दिन पूरे दिन आसमान साफ रहने की उम्मीद जरूर है, लेकिन शाम 6 बजे के बाद मौसम करवट ले सकता है। ऐसी थोड़ी सी संभावना है कि शाम 6 से रात 11 बजे के बीच हल्की बारिश हो सकती है। मगर ज्यादातर संभावना यही है कि मैच पूरा होगा।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने साथियों के साथ मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे। कप्तान ने केएल राहुल और शिवम दुबे के साथ फ्लाइट में बैठे हुए फोटो शेयर की। टीम इंडिया मैच के दो दिन पहले यानी बुधवार से अभ्यास में जुटेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल