टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले टी20 में भारत जीता जबकि सोमवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करके सीरीज में बराबरी कर ली। अब पांच मैचों की इस सीरीज के तीसरे मैच में दोनों टीमें दम दिखाने उतरेंगी।
सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 191 रनों का लक्ष्य दिया और फिर वेस्टइंडीज को 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन पर रोकते हुए 68 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन पर सिमट गई और वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट खोते हुए 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की और सीरीज में बराबरी हासिल की। आइए अब जानते हैं कि तीसरा टी20 मैच आप कब और कहां देख सकते हैं..
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा? (When will IND vs WI 3rd T20I match be played?)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज 2 अगस्त (मंगलवार) को खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 कहां खेला जाएगा? (Where will IND vs WI 3rd T20I match be played?)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच बासेटेयर में खेला जाएगा।
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा? (IND vs WI 3rd T20I start timing)
भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगा। टॉस रात 9:00 बजे होगा।
इसे भी पढ़िएः दूसरे टी20 में अंतिम ओवर में मिली हार और अपने अचानक लिए फैसले पर रोहित शर्मा ने दी ये सफाई
वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच तीसरे टी20 का लाइव प्रसारण किस चैनल पर प्रसारित होगा (IND vs WI third T20I Live telecast)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे।
भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (Where to watch India vs West Indies 3rd T20I Live streaming)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल