भारतीय टीम सितंबर में ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी करेगी, तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी

क्रिकेट
भाषा
Updated May 10, 2022 | 18:42 IST

India vs Australia three T20I matches: भारतीय टीम सितंबर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी। यह सीरीज टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिहाज से खेली जाएगी।

India cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज
  • भारतीय टीम सितंबर में ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी करेगी
  • टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिहाज से खेली जाएगी सीरीज

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी। फॉक्स स्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, 'ऑस्ट्रेलिया टीम जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज , इंग्लैंड और भारत के खिलाफ तीन तीन टी20 मैच खेलेगी।'

यह सीरीज अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये होगी। अगले साल ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों के लिये फरवरी मार्च में भारत का दौरा करना है। भारतीय टीम को 9 से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

भारतीय टीम एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेगी जो पिछले साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर