हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम कॉमवेल्थ गेम्स 2022 में दमदार प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। भारत गोल्ड जीतने के करीब पहुंच गया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में 9 रन से बाजी मारने में सफल रही। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम में मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट्स से अपने घर पर मुलाकात की, जिसमें हरमनप्रीत भी शामिल थीं। पीएम से मिलने के बाद हरमनप्रीत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इस बेहद अहम पल करार दिया।
'पूरा देश हमारा सपोर्ट कर रहा है'
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, 'देश के प्रधानमंत्री से प्रोत्साहन मिलना बहुत महत्वपूर्ण बात है। जब पीएम मोदी हमारे साथ बात कर रहे थे तो ऐसा लगा कि पूरा देश हमारा सपोर्ट कर रहा है और सभी हमारी कड़ी मेहनत की सराहना कर रहे हैं। यह हमारी क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।' बता दें कि महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार शामिल किया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने 8 अगस्त को भारतीय टीम के सिल्वर जीतने पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी और इस मेडल को बहुत खास बताया था। प्रधानमंत्री ने कहा था, 'क्रिकेट और भारत अविभाज्य हैं। हमारी महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतर क्रिकेट खेला और प्रतिष्ठित रजत पदक घर लेकर आई। क्रिकेट में पहला कॉमनवेल्थ पदक होने की वजह से यह हमेशा खास रहेगा। टीम की सभी सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।'
भारत ने कुल 61 पदक जीते
गौरतलब है कि भारतीय दल ने बर्मिंघम में जबरदस्त छाप छोड़ी और कुल 61 मेडल अपने खाते में डाले। भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। देश ने सर्वाधिक पदक कुश्ती और वेटलिफ्टिंग की अलग-अलग कैटगरी में हासिल किए। भारत ने कुश्ती में 12 और वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल जीते।
यह भी पढ़ें: 'भारतीय खेलों का शानदार समय', PM Narendra Modi ने CWG 2022 मेडल विजेता भारतीय एथलीट्स को दी शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल