खेल संगठनों और खिलाड़ियों ने किया पीएम मोदी के पांच बजे पांच मिनट के आह्वान को समर्थन

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा है इस बात की पुष्टि रविवार को शाम पांच बजे प्रधानमंत्री के पांच बजे पांच मिनट के आह्वान और जनता कर्फ्यू की सफलता से हुई। खिलाड़ियों ने भी इसमें अपना सहयोग दिया

Delhi Capitals clapping
Delhi Capitals clapping 

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा भारतवर्ष और भारतवासी एक साथ हैं। इस बात की पुष्टि पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान को मिले समर्थन से हुई है। महानगर हो या कस्बा या फिर गांव हर जगह सड़कें और गलियां सुनसान पड़ी थीं। सरकारी महकमों के लोगों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा और कोई व्यक्ति बाहर नजर नहीं आ रहा था। 

पीएम मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कोरोना के खिलाफ जंग में अपने और अपने परिवार की जान की परवाह किए बगैर चौबीसों घंटे सेवा देने में लगे लोगों को धन्यवाद देने के लिए अपने घर की बालकनी और छत पर आकर पांच मिनट तक थाली, शंख, घंटी या फिर ताली बजाने के लिए कहा था। ऐसे में पूरे देश में पांच मिनट तक एक जैसे आवाज गुंजायमान हो गई।

पीएम के इस आह्वान पर देश का झंडा बुलंद करने वाले खिलाड़ी और खेल संगठनों ने भी अपनी सहभागिता की और सोशल मीडिया पर अपने-अपने वीडियो के साथ लोगों को कोरोना से लड़ाई का संदेश भी दिया। हर किसी ने डॉक्टरो, मेडिकल स्टाफ और सरकारी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। और संकट की इस घड़ी में देश वासियों के एकजुट होने की भी सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। आईए खिलाड़ियों से जुड़े ट्वीट्स पर नजर डालते हैं। 

जिस अनुशासन और निश्चय का दिया परिचय उसे जारी रहना चाहिए 
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज अपनी घर पर थे और उन्होंने भी शाम को घर की बालकनी पर खड़े होकर पीएम के आह्वान का समर्थन किया और स्वास्थ्य कर्मियों और सरकारी सेवकों को आभार व्यक्त किया। सचिन ने ट्वीट किया, अपने घरों में रहने के बावजूद सारा भारत आज एक साथ आ गया। लेकिन जब हम अपने घरों में बैठें हैं उसी दौरान बहुत से लोग नि: स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनमें से प्रत्येक का धन्यवाद जिन्होंने खुद से पहले हमें रखा। जिस तरह के अनुशासन और निश्चय का हमने परिचय दिया है उसे जारी रहना चाहिए। 

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर करके कहा, उन सभी योद्धाओं को सलाम, जो बिना थके काम में जुटे हैं। जल्द ही यह समय खत्म हो जायेगा और शांति और अमन होगा। ओम शांति शांति।'
 

स्टार महिला पहलवान विनेश फोगट ने भी अपनी माँ के साथ एक वीडियो पोस्ट की जिसमें दोनों स्टील की प्लेट को चमचे से बजा रही थीं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उन सभी को सलाम जो बिना थके काम कर रहे हैं। इस लड़ाई के खिलाफ भारतीयों का एक साथ मिलकर जुटने का अहसास शानदार है।

पहलवान बजरंग पूनिया ने भी एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बहुत सारे लोग थालियां बजा रहे हैं। उन्होंने इसके साथ संदेश लिखा, 'कोविड-19 से लड़ने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और इस मुहिम में जुटे सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। आप असली नायक हो और मैं आपको सलाम करता हूं।'

निशानेबाज हीना सिद्धू ने भी एक वीडियो साझा किया जो उन्होंने घर की बालकनी पर बनाया है। उन्होंने लिखा, 'ये वीडियो मेरी बालकनी से बनाया गया है। क्या माहौल है। जो भी इस लड़ाई में जुटे हैं, उन सभी का शुक्रिया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर