कोलकाता: भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कोलकाता में पिंक बॉल से खेले गए डे-नाइट टेस्ट में धमाल मचाते हुए 20 में से 19 विकेट झटके। यह भारतीय तेज गेंदबाजों का घरेलू सरजमीं पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। भारत के टेस्ट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब टीम ने जीत हासिल की हो और उसके स्पिन गेंदबाज एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके। कोलकाता टेस्ट से पहले ऐसा साल 2018 में जोहान्सबर्ग में हुआ था जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने पूरे 20 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसा ही प्रदर्शन कोलकाता में भी देखने को मिला। यहां महमूदुल्लाह दूसरी पारी में चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं करने आए। इशांत शर्मा ने मैच में 9, उमेश यादव ने 8 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए।
गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन से टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण बेहद खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उनकी सफलता का राज बताया। भरत अरुण से जब तेज गेंदबाजों की सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, टीम के गेंदबाज व्यक्तिगत सफलता के साथ एक-दूसरे की सफलता में गर्व महसूस करते हैं। वो दूसरे के शानदार प्रदर्शन पर खुश होते हैं यही उनकी सफलता का वास्तविक राज है।' उन्होंने आगे कहा, उनकी तैयारी का एक स्थापित तरीका है वो अपने बेसिक्स पर काम करते हैं। इसी वजह से सभी को सफलता मिली है।'
उन्होंने आगे कहा, हमारी टीम के गेंदबाज बेहद अनुभवी हैं। इस गेंदबाजी आक्रमण की सबसे अच्छी बात यह है कि वो स्थितियों का साथ तेजी से तालमेल बैठाते हैं। गेंदबाजों के बीच आपस में बहुत चर्चा होती है। इसी वजह से वो पिंक बॉल के साथ भी सफल हो सके।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल