दूसरे टेस्ट में हार के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने दिया ये बयान, हार की वजह भी बताई

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 06, 2022 | 23:06 IST

KL Rahul statement after loss against South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली की जगह कप्तानी कर रहे भारतीय कप्तान केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद क्या कुछ कहा, यहां जानिए।

KL Rahul
केएल राहुल  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से मात दी
  • टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-1 से बराबरी की
  • केएल राहुल ने मैच के बाद बताई हार की वजह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार को यहां सात विकेट से गंवाने के बाद भारत के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टॉस जीतने के बाद उनकी टीम को पहली पारी में 60-70 रन और बनाने चाहिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 243 रन बनाकर वांडरर्स में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत ने अपनी पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी।

मैन ऑफ द मैच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाने के साथ चार अहम साझेदारी कर भारत को सफलता से दूर कर दिया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि उन्हें इस मैच से सकारात्मक नतीजे की उम्मीद थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया।

राहुल ने कहा, ‘‘टॉस जीतने के बाद हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे, हमें 60-70 रन और बनाने चाहिए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को लगा था कि 122 रन (चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए जरूरी रन) बनाना आसान नहीं होगा और हम यहां कुछ खास कर सकते हैं। पिच भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अपने काम को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे।’’

भारतीय कप्तान ने पहली पारी में सात विकेट लेने वाले शारदुल ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘शारदुल के लिए यह शानदार टेस्ट मैच रहा। उसने हमारे लिए जो कुछ टेस्ट मैच खेले हैं उसमें काफी प्रभावित किया है। उसने बल्ले से भी अहम योगदान दिया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर