Virat Kohli Injury update: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को खिलाड़ियों की चोटों से जूझना पड़ा था। एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे थे, हालांकि तब भी भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। फिलहाल तकरीबन सभी अहम खिलाड़ी फिट नजर आ रहे थे, इसी बीच गुरुवार को भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 के दौरान एक खबर ने फैंस और टीम प्रबंधन की धड़कनें बढ़ा दीं। विराट कोहली मैच के बीच में अचानक मैदान से बाहर गए। सवाल उठा, क्या कप्तान चोटिल हैं? इस पर खुद कप्तान कोहली ने मैच के बाद जानकारी दी है।
मैच में जब इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तभी विराट कोहली अचानक मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में टीवी पर दिखा कि कोहली डगआउट में बाकी खिलाड़ियों के साथ बैठे हुए थे। आखिरी के 4-5 ओवरों में कप्तानी की जिम्मेदारी टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा संभालते नजर आए, तो सबके मन में सवाल उठने लगे कि क्या भारतीय कप्तान चोटिल हैं।
भारत ने मैच जीता और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब कोहली से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल किया गया, तो कोहली ने बताया कि उनको हल्की चोट लगी है। विराट ने कहा, "मैं गेंद के लिए दौड़ा और मेरी जांघ में थोड़ी सी चोट लग गई। लेकिन ज्यादा गंभीर नहीं है। एक-डेढ़ दिन में अगले मैच के लिए तैयार हो जाने की उम्मीद है। मैदान से बाहर इसलिए गया क्योंकि बड़ा मैच आने वाला है (फाइनल टी20), ऐसे में पांच-छह ओवर दौड़ लगाने से बेहतर है कि खुद को थोड़ा आराम दिया जाए।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल