कैनबरा: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर तीसरे और अंतिम वनडे में मिली सांत्वना भरी जीत सही समय पर आयी जो बचे हुए दौरे के लिये मनोबल बढ़ायेगी और ऐसा टीम में बदलाव से आई ताजगी के कारण ही हो सका। भारत ने मैच के लिये अंतिम एकादश में चार बदलाव किये और सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 13 रन से जीत हासिल की। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जो शुक्रवार से शुरू होंगे। इसके बाद 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जायेगी।
कोहली ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, 'हम ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले और दूसरे हाफ में दबाव में थे। शुभमन (गिल) और अन्य के आने से थोड़ी ताजगी आयी। टीम को इस तरह के मनोबल की जरूरत थी।' पहले दो मैचों में साधारण दिखने वाले भारतीय गेंदबाजों ने मनुका ओवल की पिच से काफी मदद हासिल की। कोहली ने कहा कि यह सिडनी की पिच से काफी बेहतर थी, जहां पहले दो मैच खेले गये थे।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिये पिच काफी बेहतर थी। इसलिये आत्मविश्वास का स्तर भी ऊपर हुआ। लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान आप इस तरह की चुनौती का सामना करते हो। हम गेंद से और मैदान में बेहतर थे।'
कोहली ने 63 रन की पारी खेली लेकिन रविंद्र जडेजा (66) और हार्दिक पंड्या (92) के बीच 150 रन की नाबाद साझेदारी ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। भारतीय कप्तान ने कहा, 'टीम के प्रदर्शन से खुश हूं और उम्मीद करते हैं कि हम यह लय आगे भी जारी रखेंगे। मैं थोड़ी और देर तक बल्लेबाजी करना पसंद करता, लेकिन पंड्या और जडेजा ने अच्छी साझेदारी निभायी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल